आज दिनाँक 26 -08 -2019 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एकेडमिक्स में कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता बैठक का मुख्य एजेंडा माह अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित एलुमनाई मीट से संबंधित था एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलपति महोदय ने बताया की इस एलुमनाई मीट में महामहिम राष्ट्रपति महोदय मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहे हैं उनकी मौखिक सहमति प्राप्त हो गई है और जल्द ही तिथि भी प्राप्त हो जाएगी प्रोफेसर नीलम गुप्ता ने बताया किस एलुमनाई मीट में ख्याति प्राप्त पूर्व छात्रों की याद में वर्तमान एलुमनाई को अवार्ड भी दिया जाएगा और कुछ एलुमनाई जो वर्तमान में देश का नाम रोशन कर रहे हैं उन्हें हॉनरेरी सदस्य के रूप में जोड़ा भी जाएगा एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव डॉ सुधांशु राय ने बताया कि आज एलुमनाई एसोसिएशन के संस्थापक सदस्यों के साथ कुलपति महोदय की अध्यक्षता में इस एलुमनाई मीट को आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की गई किसको कौन-कौन सी जिम्मेदारियां दी जाएंगी इस पर भी विचार हुआ डॉ सुधांशु राय ने बताया कि एलुमनाई मीट के अवसर पर एक स्मारिका के प्रकाशन का भी प्रस्ताव है जिसमें सभी पूर्व छात्रों का विवरण एवं उपलब्धियां प्रकाशित की जाएंगी संस्थापक सदस्यों में सभी सदस्यों को उन छात्रों को जोड़ने के लिए कहा गया जिन्होंने किसी भी स्तर पर कोई मुकाम हासिल किया है चाहे वह चिकित्सा उद्यमिता शैक्षिक राजनीतिक या व्यापार से संबंधित हो या जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई हो जिसमें मुख्य रूप से डॉ अवध दुबे डॉ ए एस प्रसाद श्री मुख्तार उल अमीन डॉक्टर इंद्रमोहन रोहतगी श्री उमंग अग्रवाल श्री विजय पांडे को जिम्मेदारी दी गई कि वे ऐसी शख्सियतों को एलुमनाई एसोसिएशन से जोड़ें क्योंकि यह सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में एक मुकाम हासिल किए हैं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने एलुमनाई एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय का एक गर्व पूर्ण क्षण है जब ऐसी शख्सियत हमारी एलुमनाई एसोसिएशन की सदस्य बनी है जो किसी भी कार्य को करने में सक्षम है पर हमारा विश्वविद्यालय और खास तौर पर मैं आपको विश्वास दिलाता हूं की हमारा यह कार्यक्रम भव्यता के चरम पर पहुंचकर आयोजित किया जाएगा आज से ही मैं सचिव डॉक्टर सुधांशु राय के साथ मिलकर पूरी रूपरेखा बनाऊंगा और आप सभी संस्थापक सदस्यों के साथ मिलकर इस कार्य को सफलतापूर्वक आयोजित किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से डॉ अवध दुबे डॉ एस प्रसाद आई एम रोहतगी श्री विजय पांडे श्री उमंग अग्रवाल प्रोफेसर आरसी कटियार डॉ अलका दीक्षित डॉक्टर हरीभाऊ खांडेकर श्री अर्जित गुप्ता श्री मनीष धवन डॉ उमेश पालीवाल श्री अजय कपूर श्री शुभांक गुप्ता श्री जैकब वर्गीज आदि संस्थापक सदस्य उपस्थित रहे डॉ सुधांशु राय सचिव एलुमनाई एसोसिएशन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर।